Mount Abu, Rajasthan

पिरेमिड्स स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट्स ग्लोबल्स द्वारा स्पिरिचुअल साइंस इंटरनेशनल मीट इस ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें दुनिया भर से प्रख्यात वक्ताओ में पिरेमिड्स स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट्स के फाउंडर पत्रीजी एवं ब्रह्माकुमारिज से ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीजनल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी सीरीन भी शामिल है जिन्होंने ‘इम्पोर्टेंस ऑफ स्पिरिचुअल एनर्जी’ इस विषय के अंतर्गत अपना संबोधन दिया।
इस इवेंट में आगे अनेक वक्ताओं ने स्पिरिचुअल टूल्स फॉर अनसर्टेन टाइम्स, चाइल्डहुड डोरवे ऑफ द ब्रेन, लिविंग ऑन लाइट ब्रेथेरियारिस्म जैसे अनेकानेक टॉपिक्स पर अपने विचार व्यक्त किए इवेंट में बासरी वादन के साथ अंत में गाइडेड मेडिटेशन भी कराया गया।