सैल्यूटिंग विज़डम बिल्डर्स प्रोग्राम का आयोजन चेन्नई में अद्यार के कुमाररानी मीना मुथयाह कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड साइंस में किया गया। अद्यार सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति, कॉलेज की सेक्रेटरी डॉ. मीना मुथयाह, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वी चोकालिंगम, तमिलनाडु जोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमनी ने दीप जलाकर किया।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय चारों ओर अराजकता का समय है और ब्रह्माकुमारीज संस्थान जैसी संस्थाएं उसे दूर करने का जो प्रयास कर रही है वो सराहनीय है, वहीं बीके बीना ने कहा कि ये मुर्तिकारों की सभा है जो नए राष्ट्र के लिए नई मूर्तियां बना रहे हैं बीके मुथुमनी ने डिसाइनिंग लाइफ विथ राजयोगा विषय पर प्रकाश डालते हुए राजयोग का अभ्यास कराया। अंत में सभी वरिष्ठ शिक्षिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस भव्य आयोजन के साथ ज्वाइन हैंडस फॉर अ कलरफुल वर्ल्ड जैसे अनेक वैल्यू बेस्ड गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकां ने मनोरंजन करने के साथ-साथ जीवन में किसी भी मूल्य का क्या महत्व है इसका भी बखूबी अनुभव किया।