राखी का यह पावन उत्सव आपके इस अलौकिक जीवन में दिव्यता की चमक, दैवीगुणों की रौनक, रूहानियत की महक, खुशियां की चहक ओर फरीश्तों की झलक प्रदान करे संपूर्ण स्वास्थ्य व समृद्धि प्रदान करे संकट की इस घड़ी ने रक्षाबंधन पर्व को मनाने का तौर तरीका ही बदल दिया है ब्रह्माकुमारीज बहने हर साल राष्ट्रपति हो व प्रधानमंत्री, फिर सेना के जवान हो या जेल के कैदी देश के सभी राज्यों में वे हर क्षेत्र व हर समुदाय के लोगों को राक्षासूत्र बांधकर बुराईयों को छोड़ने का संकल्प कराती थीं लेकिन इस बार वातावरण व माहौल को देखते हुए पत्र राखी भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।