वर्क लाइफ बैलेंस विषय पर गुरुग्राम के नार्थ कैप यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विधिपूर्वक दीप जलाकर उद्घाटन किया गया। जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, पालमविहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल, मनोचिकित्सक डॉ. अवधेश शर्मा, जे एम जे गु्रप की मैनेजिंग डायरेक्टर जे एम जोशी, यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. प्रेम व्रत, टेक्निकल राइट्स के डायरेक्टर मुकेश राठौर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने बताया कि साधन हमें आराम देते हैं खुशी नहीं।
बीके उर्मिल ने कहा कि जब हम स्वयं को समय देते हैं तो हमारा विकास होता है साथ ही मेडिटेशन द्वारा पॉजिटिवटी और इनोवेशंस को बढ़ाने की बात कही और डॉ. अवधेश शर्मा ने ओम शांति का रियल अर्थ बताया।
इस दौरान उपस्थित टेक्निकल राइट्स के डायरेक्टर मुकेश राठौर ने इस कार्यक्रम से लाभ लेने तथा उसे दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया।
अंत में सुनीता जोशी ने बीके शिवानी को शॉल ओढ़कार सम्मानित भी किया।