वडोदरा के बील–चापड रोड स्थित काशीबा फार्म में किसान सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ जिला भाजपा प्रमुख दिलुभा चुडासमा, गुजरात राज्य किसान समाज के महामंत्री विपिन पटेल, संयुक्त खेती नियामक–विस्तरण एम.के.कुरेशी, सूरत के साधना भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता, अटलादरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा, ग्राम विकास प्रभाग के सदस्य राजेश दवे समेत कई विशिष्ट लोगों ने दीप जलाकर किया।
शुभारंभ के पश्चात दिलुभा चुडासमा ने बताया कि आज का किसान क्यों आत्महत्या करता हैं और उसको कैसे उस दुविधा से बाहर निकाला जा सकता है, साथ ही बीके सविता ने कहा कि किसान अन्नदाता है, देवता है, खुशहाल जीवन जीनेवाला है। बस उसे प्रकृति की शक्तियों को पहचान उसे आधुनिक खेती में उपयोग करें। इस कार्यक्रम का 300 से अधिक किसान भाई ने लाभ लिया।