DOM Theater will be in Godliness atmosphere, trail was successfully conducted in the Diamond Hall of Shantivan, the officials of the institute have given the consent that, soon the depiction of divine films will be done.

आबूरोड के शांतिवन में राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति करने के उदेश्य से डायमंड हॉल में एक अनोखे थिएटर का डेमो लगाया गया। जिसका संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अवलोकन किया और इसे खूब साराहा, और उम्मिद है जल्द ही संस्थान के कई जगहों पर इसे बनाया जायेगा, जिससे यहां आने वालें लोग इस थिएटर के माध्यम से राजयोग की गहन अनुभूति करें और ईश्वरीय सेवाओं का विस्तार हो सके।

पहले विडियो के क्षेत्र में एसडी आया फिर एचडी, इसके पश्चात थ्रीडी फिर फोरडी आया। इसी श्रंखला में सबसे नवीनतम उन्नति 360 विडियो है। जिसे देखने के दो विकल्प है। पहला वर्चुअल रिएल्टी हैड सेट है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर देख सकता है। यदि उसे आपको थिएटर में देखना है तो उसकें लिए विशेष थिएटर बनाये जाते हैं जिसे डूम थिएटर कहा जाता है। जिसका आकार एक गुम्बद की तरह होता है जिसमें मल्टीपल प्रोजेक्शन टैक्निक के द्वारा गुम्बद के अंदरूनी पर्दे पर फिल्म दिखाई जाती जो दर्शक को अदभुत विस्मयकारी अनुभव कराता है, जोकि लाजवाब़ है।

दो दिनो तक लगे इस डोम थिएटर का अवलोकन संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी, कार्यकारी सचिव बीके मृंत्युजय, शांतिवन कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, समेत अनेक संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *