गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र पर हल ही में संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले 7 दिवसीय राजयोग प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने वाले सदस्यों के लिए विशेष गेट टूगेदर प्रोग्राम रखा गया… जिसमें कई प्रतिभागियों ने ईश्वरीय मार्ग पर हुए अपने अनुभव साझे किए।
इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिल विशेष तौर मौजूद थी