कानूनी और न्यायिक प्रणाली में आध्यात्मिकता द्वारा शांति एवं खुशी को बढ़ावा देने के लिए माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में न्यायविदों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के न्यायिक प्रभाग द्वारा चार दिवसीय आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन व रिट्रीट में कई विषयों पर गहन विचार एवं मंथन किया गया। जिससे न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगो के जीवन में शांति व खुशी का स्तर बरकार रहे।
न्याय प्रणाली में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष रूप से निर्णय देने के लिए न्यायविदों को आध्यात्मिकता का समावेश करना जरूरी है क्योंकि आध्यात्मिकता से परिपूर्ण मानसिकता के साथ निर्णय करने से कभी अनुचित नहीं होता है और निष्पक्ष रूप से निर्णय देना ही न्यायविदों का वास्तविक धर्म है लेकिन इस सकारात्मक परिवर्तन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग के मनोविज्ञान को गहराई से समझने की जरूरत है और समाज में लुप्त हुई शांति व खुशी को पुर्नस्थापित करने के लिए भी राजयोग का अभ्यास करना आवश्यक है।