ब्रह्माकुमारीज के एकमात्र रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम और संस्था के युवा प्रभाग द्वारा स्पेशल टॉक का आयोजन यूथ इंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन विषय पर किया गया जिसमें माउंट आबू से प्रभाग के बीके जीतू, पंजाब में प्रभाग के जोनल कॉर्डिनेटर बीके अरूण, तमिलनाडु में प्रभाग की जोनल कॉर्डिनेटर बीके रंजानी, राजस्थान में यूनिसेफ में सीफोरडी स्पेशलिस्ट मंजरी पंत, आरजे रमेश ने युवाओं से उनकी शक्तियों का सदुपयोग करने और हिम्मत, व उत्साह से आगे बढ़ने का आहवान किया।