रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टवीट कर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका रजायेगिनी दादी ह्दयमोहिनी तथा अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी सहित ब्रह्माकुमारीज संस्थान को बधाई दी है। अपने टवीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दादी का आशिर्वाद हमें देश के विकास के लिए प्रेरित करता रहता है।
रक्षाबन्धन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी का संदेश दादी रतनमोहिनी ने भेजा था जिसमें उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मुझे पूर्व विश्वास है कि आपके नेतृत्व में जल्द ही इससे उबरने में मदद मिलेगी। आपका संस्थान से गहरा लगाव रहा है। संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी जी मुम्बई में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। उन्होंने भी आपको दीर्घायु तथा स्वस्थ रहते हुए देश में माताओं बहनों की रक्षा के साथ समस्त राष्ट् के विकास के लिए कामना की है।
वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट कर जहां सभी को शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा मिली राखी को लेकर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी राखी प्राप्त हुई है।
आगे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रक्षासूत्र मिलने पर पत्र भेजा व ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार मानते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।