राखी के इस पावन त्यौहार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय में विश्व बंधुत्व, भाईचारा और स्वयं व विश्व की सुरक्षा के संकल्पों के साथ मनाया गया।
आत्म स्मृति और विश्व भातृत्व की भावना को जागृत करते इस त्यौहार पर रांची की महापौर आशा लकड़ा, इंदौर से एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल समेत अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी और बीके सदस्यों का रक्षासूत्र बांधने व पत्र के जरिए भेजने के लिए आभार माना। इसके साथ ही नागपुर सबज़ोन प्रभारी बीके रजनी ने भी रक्षाबंधन पर अपनी शुभकामनाएं सभी दर्शकों को ऑनलाइन के द्वारा दिया।
वहीं उत्तराखंड के चंपावत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति ने डीएम, एडीएम, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी को आत्म स्मृति का तिलक लगाने के साथ ही रक्षासूत्र बांधा व जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने और सभी के लिए शुभ व श्रेष्ठ भाव रखने का संदेश दिया।