महिलाओं का सर्वांगीण विकास होता है तो समाज में भी उसके बदलाव देखने को मिलते हैं और इस बात की महत्ता को समझते हुए ब्रह्माकुमारीज के महिला प्रभाग द्वारा आयोजित ई कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सुबह के सत्र में होलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ वुमेन विषय पर सशक्त और प्रसिद्ध महिला वक्ताओं ने प्रकार डाला भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर डॉ. सीमा राव समेत अन्य वक्ताओं ने अपने अनुभवों से महिलाओं को क्या प्रेरणा दी आईए सुनते हैं।
दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम सत्र में वैल्यूज फॉर सोशल चेंज विषय पर अतिजीवन फाउंडेशन की फाउंडर प्रज्ञा प्रसून समेत अनेक विशिष्ट महिलाओं ने चर्चा की। अतिथियों के अलाव बीके सदस्यों ने भी महिलाओं को सशक्त बनने तथा उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए आध्यात्म व राजयोग को अपनाने की सीख दी।