कहा जाता है कि विज्ञान के पास हर सवाल का जवाब है, हां बाहरी दुनिया के सभी ज्यादा सवालों के जवाब साइंस दे पाए, लेकिन जब आतंरिक दुनिया का सवाल आता है, विचारों और भावनाओं की दुनिया, उस समय आध्यात्मिकता को एकीकृत करने की आवश्यकता होती है, भीतर से जुड़े साइंस को जागृत करने के उद्देश से संस्था के स्पार्क विंग यानि स्पिरिचुअल एप्लीकेशन्स रिसर्च सेण्टर द्वारा एक्स्पान्डिंग होरिजोंस साइंस, कॉनशियेसनेस एंड स्पिरिचुअलिटी विषय के तहत कांफ्रेंस आयोजित हुई जिसमे ऑनलाइन माध्यम से देश विदेश से कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया मुख्य अतिथियों में ओड़िसा के गवर्नर गणेशीलालजी, यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ, डीआरडीओ में डिफेन्स आर एंड डी विभाग के चेयरमैन डॉ. जी सतीश रेड्डी, यूपी से लोकसभा एमपी डॉ. महेश शर्मा, इंडियन स्पाइनल इन्जुरिज सेण्टर के चेयरमैन पद्मभूषण अहलुवालिया, आर्गेनिक फार्मर पद्मश्री भारतभूषण त्यागी, लाडली फाउंडेशन के सीईओ देवेन्द्र गुप्ता, परम सुपर कंप्यूटर सीरीज के आर्किटेक्ट डॉ. विजय भाटकर समेत कई विध्वानों ने अपने विचार रखे।
इसी कांफेरंस में आगे संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों में संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी, संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके डॉ. निर्मला, प्रभाग की अध्यक्षा बीके अम्बिका, जोनल कोर्डिनेटर बीके सरोज, नेशनल कोर्डिनेटर बीके श्रीकांत, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, जापान में ब्रह्माकुमारिज की डायरेक्टर बीके रजनी, मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज समेत अन्य वक्ताओं ने आतंरिक विज्ञान को समझ परिस्थितियों को सुगमता से पार करने के कई गुह्य राज समझाए ।