कनाडा के हालीफैक्स पब्लिक लाईब्रेरी में ब्रह्माकुमारीज संस्थान पीस हालीफैक्स-2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मेयर माईक सवागे, सिंगर जमानी, रोज कजिन, डेन्जल सिन्सलेयर, और हालीफैक्स सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जूडी जॉन्सन के कर कमलों से दीप जलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि इस समय लोगों में शांति की विशेष जरुरत है। इसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग ध्यान जरुरी सीखना चाहिए
इसके साथ ही कार्यक्रम में आये विशिष्ट कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। शांति के लिए शानदार म्यूजिक और सुमधुर धूनों से लोगों को आध्यात्मिक वातावरण में डूबो दिया।