आन्तरिक शक्तियों द्वारा तनाव उन्मूलन विषय पर दक्षिण और दक्षिण जोन के एनडीआरएफ के जवानों, अधिकारियों के लिए 3 दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला आयोजित की गयी। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सेन्ट पिटर्सबर्ग रसिया की प्रभारी बीके संतोष, जबलपुर के लेफिटनेट कर्नल विकास चौहान, रानी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अस्मिता, ज्ञान सरोवर के एंकर बीके रुपेश तथा बीके शैलेन्द्र शामिल हुए। इस कार्यशाला में बीके संतोष ने कहा कि तनावों का उन्मूलन सहज ही हो सकता है लेकिन उसके लिए आध्यात्मिकता द्वारा आन्तरिक शक्ति को बढ़ाने की जरुरत है।
बीके अस्मिता तथा बीके रुपेश एवं शैलेन्द्र ने भी आध्यत्मिक शक्ति बढ़ाने के लिए राजयोग सीखने और जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में एनडीआरफ की तीसरी, चौथी और पांचवी बटालियन के जवान शामिल हुए।