Members of the Institute, met Delhi’s Deputy Chief Minister Manish Sisodia, tied rakhi

दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिशोदिया को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की बीके पूनम, बीके खिमियान समेत कई बीके सदस्यों ने सुरक्षा पवित्रता की प्रतीक राखी बांधी बीके पूनम ने ईश्वरीय संदेश देने के साथ सौगात भी भेंट की।

इस दौरान बीके सदस्यों ने सितम्बर में दिल्ली में होने वाली आर्ट एंड कल्चर विंग की काफ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया जिसे मनीष सिशोदिया ने सहज स्वीकार किया, साथ ही सभी बीके सदस्यों का आने के लिए धन्यवाद किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *