नवी मुंबई में भी वाशी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला समेत कई बीके बहनों ने महानगर पालिका के राजमाता जिजाउ सभागृह में महापौर सुधाकर सोनावणे, उप महापौर अविनाश लाड, समेत विभिन्न समितिओं के सभापति, विरोधी पक्ष नेता, नगर सेवकों और नगरसेविकाओं को रक्षासूत्र बांधा।
कार्यक्रम में बीके शीला ने सभी से अपने अंदर की बुराई जैसे क्रोध, लोभ, मोह को त्याग करने की प्रतिज्ञा कराई जिसे सुधाकर सोनावणे ने स्वीकार करते हुए प्रतिज्ञा ली कि हम यहां पर बैठ कर पूरी कोशिश करेंगे कि हमसे स्वार्थ वस निर्णय लेने में कोई भूल न हो।