ये जो तस्वीरे दिख रही है नोर्थ अफ्रीका के मौरीटानिया की जहां ब्रह्माकुमारिज के पॉज फॉर पीस प्रोजेक्ट के तहत विविध स्थानों पर, केन्या नैरोबी से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्रतिभा ने युवाओं को आध्यात्मिकता की राह पर चलकर, अपनी आतंरिक शक्तियों को जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया… साथ ही शांति की शक्ति द्वारा स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का सन्देश दिया