लंडन के हाउस ऑफ कॉमन्स में डायनेमिक विमन्स फाउंडेशन के लॉन्चिंग पर मुख्य अतिथि के रूप में मिडिल एस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारिज की डायरेक्टर बीके जयंती को विशेष आमंत्रित किया गया इस अवसर पर सेंट्रल क्रॉयडन की सांसद सारा जोन्स और क्रॉयडन हिंदू परिषद की अध्यक्षा माया पटेल समेत कई विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।