कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में विश्व बंधुत्व का संदेश देने के लिए जम्मू कश्मीर के कठुआ सेवाकेंद्र द्वारा साईकल रैली का आयोजित की गयी जिसमें बच्चे, जवान और व्यस्यकों ने भाग लिया इस रैली को हरि झंडी नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश शर्मा, और कठुआ की प्रभारी बीके वीना दी यह रैली शहर के कई मार्गो से होते हुए सेवाकेंद्र पर समाप्त हुई जहां यात्रियों को एप्रीसिएशन टोकन नरेश शर्मा, बीके वीना और जम्मू कश्मीर सोशल वेलफेयर के डायरेक्टर डॉ. भरत भूषण द्वारा प्रदान किया गया।