खबर पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से है। स्वर्णिम भारत कल्पना की अलख अब भारत से होते हुए पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक पहुंच गयी है। इसी कड़ी में स्वर्णिम युग के लिए परमात्म शक्ति विषय पर काठमांडू से राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ विशाल कार्यक्रम के बीच किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आई भूमि व्यवस्था, सहकारी और गरिबी निवारण मंत्री पद्माकुमारी अर्याल, काठमांडू ज़ोन की निदेशिका बीके राज, भारत में ब्रह्माकुमारीज़ के पंजाब ज़ोन के निदेशक एवं समाज सेवा प्रभाग के अध्यक्ष बीके अमीरचंद, सांसद भीम सेनदास प्रधान, पूर्व मंत्री केशवलाल श्रेष्ठ समेत अन्य कई विशिष्ट जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अर्याल ने समाज में भौतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता पर ज़ोर डाला और कहा कि सम्पर्ण मानव के लिए कल्याण के लिए विद्यालयों से ही नैतिक शिक्षा को लागू किया जाना चाहिए। वहीं अन्य अतिथियों समेत संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
इस भव्य समारोह के बीच डिवाईन कल्चरल ग्रुप द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई व अंत में बीके राज ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।