हरियाणा पानीपत के ज्ञान मानसरोवर में ब्रह्माकुमारीज की ओर से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एन.सी मेडिकल कॉलेज की ओर से 10 चिकित्सकों की एक टीम ने भागीदारी निभाते हुए.. अपना महत्वपूर्ण योग दिया। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दन्त रोग, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ समेत अन्य कई विशेषज्ञ शामिल थे। शिविर में आस-पास के गांवों एवं पानीपत शहर के 500 लोगों ने भाग लेते हुए निःशुल्क जांच कराई, जिन्हें निःशुल्क दवाईयां एवं फ्री चश्में भी बाटें गए।
इस चिकित्सका जांच शिविर का उद्घाटन करने आए.. करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब लोगों को मदद मिलती है.. एवं उनकी दुआएं प्राप्त होती है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे.. पानीपत अर्बन की विधायक रोहिता रेवड़ी, एन.सी. मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, पानीपत सर्किल प्रभारी बीके सरला ने इस शिविर के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।