कर्नाटक के गुलबर्गा स्थित सरनबासव विश्वविद्यालय के व्याख्याताओं तथा प्राध्यापकों के लिए एक शिक्षा में मूल्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के गुलबर्गा सेवाकेन्द्र पर आयोजित इस कार्यशाला में सरनबासव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निरंजन निस्ती, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रिय संयोंजक बीके प्रेम, सरनबाश्वेर संघ की अध्यक्ष मातोश्री दक्षायिनी एस अप्पा सबजोन प्रभारी बीके विजय समेत कई लोग शिमल हुए।
वर्तमान समय में शिक्षा से समाप्त होते संस्कारों के पुर्नस्थापना के लिए शिक्षा में मूल्य विषय पर आयोजित सम्मेलन का दीप जलाकर उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम में आये अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में मूल्यों की अति आवश्यक है इससे ही हम समाज को एक बेतर समाज बना सकते है। इसके लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान का योगदान अतुलनीय है।
संगोष्ठी में प्रतिभागियों के लिए राजयोग, ध्यान और आध्यात्मिक कार्यक्रम का भी आयेजन किया गया था जिससे कि मनुष्य के आध्यात्मिक शक्तियों का विकास हो।