Gorgeous celebration on 80 years completion of Brahma Kumaris institution at Mehsana in Gujarat

Gorgeous celebration on 80 years completion of Brahma Kumaris institution at Mehsana in Gujarat, ten thousands of people gave wishes of “World Peace” through collective meditation

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के 80 वर्ष पूर्ण होने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुजरात के मेहसाना में अदभुत अकल्पनीय रूप से मनाया गया। जिसका शुभारंभ शहर के 80 प्रतिष्ठित लोग 30 सेवाकेंद्रों की प्रभारियों ने दीप जलाकर किया।

विश्व शांति की सेवा में अपना जीवन संस्था को समर्पित करने वाली 80 बहनों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान 3 लगभग 3 घंटे तक मंच पर बैठ कर विश्व शांति का योगदान किया। वहीं पूरे गुजरात से आए लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने कुछ ही पलों में योग द्वारा पूरे मेहसाना के लोगों को शांति की अनुभूति कराई……गुजरात जोन की निदेशिका बीके सरला ने विश्व योग दिवस को नवीन एवं विशिष्ट रूप से मनाने के लिए मेहसानावासियों का अभिनंदन किया और आर्शीवचन देते हुए कहा कि राजयोग के अभ्यास से आपका जीवन सुख शांति संपन्न बनें यही मेरी मंगल कामना है

इस विशाल कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला, उपाध्यक्ष बीके राजू अहमदाबाद से महादेव नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रिका ने सहज राजयोग के बारे में बताया वन संरक्षक एल जे परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *