Kerala

Presence of  State minister of Commerce & Industry as well as minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman, jointly organised by Yoga association and Brahma Kumaris

केरला में पालक्कड़ योगा एसोसिएशन और पालक्कड़ सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से इंडोर स्टेडियम में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत की वाणिज्य और उद्योग तथा वित्त कॉरपोरेट मामलों की राज्यमंत्री निर्मला सीतारमन, नगरपालिका अध्यक्षा प्रेमलीला शशिधरण, उपाध्यक्षा कृष्णकुमार, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना, क्रीडा भारती के राज्य महासचिव प्रो एम राजेंद्रन समेत नगर के विशिष्ट लोगों ने दीप जलाकर उद्घाटन किया वहीं बीके गोपालकृष्णन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस उपलक्ष्य में राज्यमंत्री निर्मला सीता रमन ने नगरवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी उन्हें बीके मीना ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। अंत में उपस्थित लोगों को फिज़िकल मेंटल एक्सरसाइज कराई गई।

ऐसे ही पालक्कड़ सेवाकेंद्र पर पीस ऑफ माइंड रिट्रीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना ने आत्मा और परमात्मा का परिचय देते हुए मन की शांति के लिए राजयोग का अभ्यास करना जरूरी बताया।

वहीं अन्य स्कूलों में नैतिक मूल्यों पर शिक्षा दी गई जिसमें पालक्कड़ सेवाकेंद्र से जुड़े बीके सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *