लंदन के ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस में अनब्रेक द् हार्ट विषय पर सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन मयानी, मीनल पटेल, करीशमा पट्टे, एलन ने मुख्य रुप से अपनी भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम यंग अडल्ट कोर्डिनेटरस के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें एक्सप्लोरिंग रिलेशनशिप्स एण्ड फ्रीडम फ्रारम एक्सपेक्टेशंस आदि विषयों पर चर्चा की गई।
ओथेन्टिक कंवरसेशन खुले तौर पर दिल से हटकर कई मुद्दों के बारे में साझा करने के लिए एक स्थान है, जो स्वयं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आध्यात्मिकता और हमारी उन्नति की ओर प्रकाश डालती है। यह एक तरह की पैनल चर्चा थी, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने दिल के हाल सभी के समक्ष रखें जिसमें सभी ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े सदस्यों व अन्य स्थानीय लोगों ने सहभागिता की और जीवन की राह में आध्यात्मिकता को शामिल करने तथा राजयोग द्वारा परमात्मा से सर्व संबंध जोड़ने का संकल्प लिया।