ब्रह्माकुमारीज़ के धार्मिक प्रभाग और चेन्नई के अद्यार सेवाकेंद्र द्वारा पीस एण्ड सेल्फ एंपावरमेंट थ्रू स्प्रिचुअलिटी विषय पर ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस अवसर पर सुप्रिम कोर्ट ऑफ इंडिया के जज जस्टिस रामासुब्रमण्यन, धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके रामनाथ, तमिलनाडु के सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, अद्यार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमणि, श्रीलंका के राष्ट्रीय संयोजक बीके गणेश समेत अन्य प्रसिद्ध विद्वानों ने अपने विचार रखे।