गुरूग्राम के ओम् शांति रीट्रिट सेंटर ने ईश्वरीय ज्ञान के जिज्ञासुओं के लिए ब्रह्माकुमारीज़ ओआरसी नामक एप लान्च की है जिसमें मेडिटेशन पॉवर का अनुभव करने, रिट्रीट सेंटर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने और रोज़ाना की स्प्रीचुअल स्टडी के फीचर्स हैं यही नहीं गॉडलीवुड स्टूडियों द्वारा 24 ऑवर चलने वाला म्यूज़िक चैनल ‘गॉडलीवुड म्यूज़िक’ का भी इस एप से आनन्द ले सकते हैं इस एप को आप गूगल प्लेस्टोर्स से डाउनलोड कर इसका लाभ ले सकते हैं।