चेन्नई के हेप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में वार्षिक तमिलनाडु ज़ोनल भट्टी रिट्रीट का आयोजन हुआ, जिसकी थीम रही.. रीटर्न जर्नी। इस रिट्रीट में अलग-अलग ग्रुपस् के माध्यम से सेवाकेन्द्र से जुड़े कुमारों, माताओं एवं ज़ोन की सभी समर्पित बीके बहनों एवं बीके भाईयों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावथी, ज़ोनल सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, मुख्यालय शांतिवन से आए वरिष्ठ राजयोगी बीके राजू, सूरज से आई वराछा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके तृप्ति, दिल्ली हरिनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर रिट्रीट की शुरुआत की।
रिट्रीट के अन्तर्गत संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने आध्यात्मिक चर्चा करते हुए राजयोग मेडिटेशन द्वारा भी कई अभ्यास कराए..
वहीं दूसरे ग्रुप में मुख्य रुप से उपस्थित हुई मुख्यालय की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता एवं बीके हेतल ने मौजूद लोगों को कई गतिविधियां भी कराई।