सूरज के वराछा सेवाकेन्द्र के अंतर्गत झंखवाव सेवाकेन्द्र के लिए नए भवन की जमीन का भूमि पूजन किया गया, जिसके लिए खेडा तथा नडियाद सबज़ोन की उपक्षेत्रीय संचालिका बीके पूर्णिमा, आणंद सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके संध्या, वल्लभ विद्यानगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जागृति, वराछा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके तृप्ति समेत अन्य बीके बहनों ने परमात्मा की याद में विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें बीके तृप्ति ने भवन निर्माण के लिए सभी से अपनी शुभआशाएं रख राजयोग अभ्यास द्वारा शांति एवं कल्याण के प्रकम्पन फैलाने का आह्वान किया।