देश की आजादी का 74वां स्वतंत्रता दिवस नये रुप और रंग में दिखा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद पूरे देश को संबोधित करते हुए उनमें हौसला आफजाई किया। वहीं ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में इंडिपेंडेंस डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, कोषाध्यक्ष राजयोगिनी दादी ईशु, महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके मृत्युंजय, जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी बीके करूणा, वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके मोहन, शांतिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी समेत अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रध्वज फहराया और आजादी को सही अर्थों में मनाने का संदेश दिया।