कोरोना की बढ़ती महामारी को देखकर यूपी में बागपत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता समेत अनेक बीके सदस्यों ने रोडवेज़ बसों व पैदल चलने वाले मज़बूर मज़दूरों को फल, मिठाई व शुद्ध पानी देने के साथ साथ, शीतल पेय वितरित किया और कहा कि आपको ये सभी चीजें ईश्वरीय प्रेरणा से दी जा रही हैं इसलिए आप सभी परमात्मा पर भरोसा रखें और उनका ही मानें वहीं म.प्र के चौराई में कोतवाली थाने एवं कई अन्य स्थानों पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंगल ने पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को ईश्वरीय प्रसाद व पुष्प देकर सम्मानित किया तथा लगातार ऐसे ही अपनी निस्वार्थ सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया बीके मंगल ने सेवाकेंद्र पर आकर राजयोग सिखने तथा उसे जीवन में अपनाकर तनावमुक्त जीवन बनाने की भी अपील की।
मदद की अगली कड़ी में महाराष्ट्र में सोलापुर के अकलुज में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शिवरात्रि के नेतृत्व में भयभीत लोगों को राजयोग का अभ्यास कराने के साथ ही ज़रूरत की चीजें तथा खाद्य सामग्री वितरित की गई वहीं हरियाणा के तोशाम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने मुख्यमत्री राहत कोष के लिए एसडीएम संदीप कुमार को चेक दिया और अन्य प्रकार के सहयोग की भी जानकारी दी एसडीएम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस महामारी से विजय पाने में कामयाब होंगे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *