राजकोट अवधपुरी सेवा केंद्र द्वारा मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 58 वी पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन

राजकोट अवधपुरी और रणछोड़ नगर सेवा केंद्र द्वारा मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 58 वी पुण्यतिथि पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
इस प्रोग्राम में अवधपुरी सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकमारी रेखा बहन ने मातेश्वरी जी की विशेषताएं सुना कर सबको कहा कि हमें अपने जीवन में मम्मा समान अचल अडोल, निश्चय बुद्धि बनकर, एक बल एक भरोसे के आधार पर अपने जीवन में सफलता पानी है और अपने जीवन को सर्वगुणों से भरपूर बनाना है ।रणछोड़ नगर सेवा केंद्र प्रभारी बीके शीतल बेन ने इस दिन पर सबको मम्मा की हमारे प्रति जो आश है वह सुना कर सबको मम्मा की शिक्षाएं और प्रेरणा है दी।