ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग से जुड़ी है जहां डॉक्टर्स, नर्सेस और फार्मासिस्ट प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग सीरिज़ के अगले सेशन में माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने थॉट पावर और दिल्ली से डॉ. रीना तोमर ने इमोशनल इंजीनियरिंग विषय पर सुंदर जानकारी दी तथा कई व्यवहारिक उदाहरणों के द्वारा मन की अद्भुत शक्तियों को सही दिशा देने और उसका उपयोग करने का आहवान किया।