राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में फलोरिडा के टंपा सेवाकेंद्र द्वारा यूनाइटेड योगा भट्टी द गॉड एक्सपीरियंस विषय पर ऑनलाइन मास्टर क्लास आयोजित की गई जिसमें यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती और ऑस्ट्रेलिया के बीके चार्ली ने दादी जी के साथ बीते पलों को याद करते हुए उनसे मिली शिक्षाओं का ज़िक्र किया।