विक्की डोनर, मद्रास कैफे, पीकू, अक्टूबर आदि सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सूजीत सिरकार ने कहा कि आज अशांति और डर के माहौल को आध्यात्मिकतापूर्ण सिनेमा के ज़रिए बदला जा सकता है। बशर्तें फिल्म बनाने वाले इसे गम्भीरता से लें। अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सूजीत सिरकार. दो दिवसीय प्रवास पर माउण्ट आबू आए थे जहां संस्था के महासचिव बीके निर्वैर एवं गॉडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरिलाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर स्टूडियो के अन्य कई सदस्य भी उपस्थित थे। वहीं गॉडलीवुड स्टूडियो में भी उनके जन्मदिन के अवसर पर कैक कटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां सूजीत सिरकार ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के जीवनी पर बनाई जा रही एनिमेटेड फिल्म के अपडेट्स बताए।