आदिवासी तथा ग्रामीण इलाकों कर सेवा करते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा संचालित माउण्ट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल एण्ड रीसर्च सेन्टर की 29 साल का हो गया। 29 सालों में अस्पताल ने लाखों लोगों के तन मन को स्वस्थ रखने की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी बीके निर्वैर ने अपनी शुभकामनाएं दी।
सन् 1991 के अक्टूबर मास में ग्लोबल हॉस्पिटल की शुरुआत हुई, जिसके पश्चात् धीरे-धीरे हॉस्पिटल की सेवाओं का विस्तार हुआ। प्रारम्भ से लेकर अब तक की सेवाओं की पूर्ण जानकारी दी हॉस्पिटल के निदेशक बीके डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा ने, आइए डालते है एक नज़र. ग्लोबल हॉस्पिटल के 29 सालों के सफर पर।
हॉस्पिटल में मौजूद.. कुछ मरीज़ों ने भी इस दौरान अपने अनुभवों को साझा किया और हॉस्पिटल की सेवाओं तथा मिले इलाज के बारे में बताया। 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्लोबल हॉस्पिटल के सभी स्टाफ एवं डॉक्टर्स एकत्रित होकर अपनी शुभकामनाओं को वॉल ऑफ गुड विशिज़ में लगाया।