नव वर्ष के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल में रायगंज के सोहारोईमोरे पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बीके रीना, बीके चंदना, बीके संध्या, बीके मीतू समेत अनेक सदस्यों ने 80 बच्चों को सौगात और चॉकलेट गिफ्ट कर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी आगे यूपी में बिजनौर के अनुपम विहार कॉलोनी सेवाकेंद्र पर भी नया साल आनंद व उत्साह के साथ मनाया गया इस मौके पर शुगर मील के जीएम इसरार अहमद, बीके सुरेश समेत अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।