भुबनेश्वर के बिजेबिनगर सेवाकेंद्र, कानपूर देहात के रूरा सेवाकेंद्र और हाथरस के आनंदपुरी सेवाकेंद्र की की जहां नवरात्री पर्व के उपलक्ष में चौतन्य देवियों की झांकी सजाई गई साथ ही विजयदशमी का पर्व भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य नाटिका व कोरोनासुर वध का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बीजेबीनगर में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू, रूरा में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रीति और हाथरस में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।