मध्यप्रदेश के सारंगपुर, राजगढ़ तथा नरसिंहपुर समेत राजस्थान चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा में स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया, जहां कई विशिष्ट महमानों ने भी सेवाकेन्द्र पर शिरकत कर होली पर्व का अलौकिक अर्थ समझा, और परमात्म रंग में रंगकर सभी ने होली मनाई।
इसी तरह देश के अन्य कई हिस्सों में भी होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।