शांति और खुशी के लिए राजयोग विषय पर सेमिनार का आयोजन बिहार के समस्तीपुर सेवाकेंद्र पर किया गया। जिसमें केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डीआरएम रवींद्र कुमार, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता ने अपने विचार व्यक्त किए। और बीके सविता ने कहा कि राजयोग के द्वारा जब हमारा मन शांति के सागर परमात्मा से जुट जाता है तो हमारे जीवन में शांति, खुशी और आनंद का विकास होने लगता है।
वहीं नगरपालिका के नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उनका सम्मान करने के साथ ही राजयोग के अनेक गुर सिखाए। अंत में सभी को स्वच्छ समस्तीपुर बनाने का संकल्प कराया गया।