आज का युवा यदि अपने मन को प्रबल कर सबल बना दे तो क्या नहीं कर सकता। ये उक्त विचार दिल्ली से आयी इंटरनेशनल मेमोरी ट्रेनर बीके डॉ. अदिती सिंघल के हैं जो उन्होंने महाराष्ट्र में नागपुर के वसंत नगर में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में व्यक्त किए।
इनलाइटिंग माइंड एण्ड मेमोरी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बीके अदिती ने वैदिक गणित में विशेषज्ञ होने के कारण छात्रों को गणित के सवालों को आसान तरीके से सुलझाने की भी युक्ति बताई।