ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण की ओम से क्लीन द माइंड ग्रीन द अर्थ अभियान के तहत वर्ल्ड एन्वायरमेंट डे कई स्थानों पर मनाया गया जिसके तहत बीके राजीव, बीके जयश्री, बीके सीता, बीके उर्वशी, बीके सुष्मिता, बीके सुनीता समेत अनेक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लॉकडाउन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया आपको बता दें कि इसी क्लीन द माइंड ग्रीन द अर्थ अभियान के तहत 240 गांवों में कार्यक्रम किए गए और 7 हज़ार से अधिक पौधे लगाए गए तथा 50 हजार से अधिक लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तथा करीब 6000 लोगों को नशे की बुरी लत से निज़ात पाने के लिए होमियोपैथी दवाओं का फ्री वितरण और राजयोग शिक्षा के माध्यम से उससे छूटने का सरल उपाय बताया गया।