Ranchi

पहली खबर झाराखंड के रॉची की है जहां हरमू रोड सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित नवदैवियों की सजीव झांकी का शुभारंभ महापौर आशा लाकऱा, सेल मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक कामाक्षी रमन, उद्योगपति विष्णु लोहिया, आल इंडिया आटोमोबाईल ऐसोसिएशन के सचिव आर डी सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटाकर किया।
चॉदमल जैन स्कूल के समीप आयोजित हुई इस झांकी की प्रशंसा करते हुये आशा लाकऱा ने कहा कि भारत भूमि की पवित्र कन्याओं व माताओं ने विविध रूपों में आसुरीयता में डूबे लोगों का कल्याण किया इसलिये उनकी पूजा एक रूप में नहीं बल्कि नौ- नौ रूपों में हो रही है वहीं कामाक्षी रमन ने भटकते हुये पदभ्रष्ट इंसान को नारी ही सदमार्ग दिखाती है ऐसे विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में बीके निर्मला ने मानव के मूल स्वरूप आत्मा की पहचान दी एवं राजयोग का अभ्यास कर श्रेष्ठ जीवन बनाने का आह्वान किया वहीं झांकी का अवलोकन नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों सहित अनेक लोगों ने किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *