Bilaspur

अगली खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है जहां 35 फुट उंचे पहाडो पर सजी चैतन्य झांकी सभी के लिए उमंग उत्साह का केंद्र बनी थी जीवन को खुशहाल बनाने के लिए देवियों से शक्तियां प्राप्त करने के लिए भक्तों की लगी भीड़ देखते ही बनती थी चैतन्य देवियों का ऐसा रूप देखकर भक्त स्वयं को शक्तिशाली महसूस कर रहे थे।
नवरात्री के अंतिम दिन इस झांकी का शुभारंभ महापौर किशोर राय, रेलवे के सीनियर डीविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर भवानी नाथ, डी.आर.एम बी गोपीनाथ माल्या, टी.आई रघुनंदन और टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके मंजू ने दर्शन करने आए लोगो को अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जब स्वयं को आत्मा समझ परमपिता परमात्मा शिव को अपना अविनाशी पिता समझ उनसे बुद्धियोग लगाता है तो आत्मा में स्वतः ही सुख, शांति, पवित्रता जैसे दैविय गुण प्राप्त होने लगते हैं परमात्मा से बुद्धियोग लगाने की इस विधि को ही राजयोग कहते हैं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *