रांची में हरमू रोड स्थित सेवाकेंद्र पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आल इंडिया ऑटोमोबाईल ऐशोसिएशन के उपाध्यक्ष आर.डी. सिंह, रांची विश्वविद्यालय में कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट की एच.ओ.डी डॉ. आर.आर. झा, सीए श्रवण गोयल, डॉ. रीना सेनगुप्ता, सेवकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में राजयोग का महत्व, राजयोग द्वारा अनुभूतियां, जैसे विषयों पर चर्चा हुई जिसमें अतिथियों व सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान सभी सदस्यों को योगा टीचर ने योगा व प्राणायाम का अभ्यास भी कराया साथ ही बीके सदस्यों ने राजयोग मेटिटेशन के अभ्यास द्वारा सभी को गहन शांति की अनुभूति भी कराई।