Program organised for youth in Odisha

ओड़िशा में ब्रहमपुर के प्रभु उपहार लर्निंग एण्ड रिट्रीट सेंटर में कुमारों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोगी बी.के. सूरज, बी.के. रूपेश, खल्लीकोटे क्लस्टर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अमरेंद्र नारायण मिश्रा, पराला महाराजा गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रींसिपल प्रोफेसर रंजन कुमार स्वैन, ब्रहमपुर सबजोन इंचार्ज बीके मंजू, पीयूआरसी की इंचार्ज बी.के. माला समेत अनेक अतिथियों ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ओड़िशा के कई स्थानों से आए 500 कुमारों को संबोधित करते हुए बी.के. सूरज ने कहा कि भारत ऐटॉमिक पावर और साइंटिफिक इंवेंशन्स से भरपूर है। इसलिए हमें नकारात्मकता और विभाजन को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। ताकि सभी देशवासी शांति, शक्ति और आनंद का अनुभव करें और दुनिया के सभी देशों द्वारा विश्व गुरू का दर्जा पुनः मिल सके। अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई व युवाओं से नैतिक मूल्यों को धारण कर श्रेष्ठ जीवन बनाने का संकल्प कराया गया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *