Korba-Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कोरबा में छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरबा के 5 विकास खंड कोरबा, करतला, कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा एवं पाली में पॉच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आध्यात्मिक संगठनों समेत ब्रह्माकुमारीज़ को भी मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया। जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके गायत्री एवं बीके ज्योति ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि आज तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने के लिये इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता है।
योग आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ्य जीवन शैली एवं निरोगी जीवन जीने के लिये योग से परिचत कराना तथा प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित करना है योग के प्रति जागरूकता लाने के इसी क्रम में यह योग शिविर कोरबा समेत कटघोरा, पोड़ी, उपरोड़ा एवं पाली में आयोजित किया गया। जिसमें बी.के. गायत्री और बी.के. ज्योति सहित पाली विकास खंड में पतंजलि योग प्रशिक्षक दशरथ राम प्रजापति, पंचायत इंस्पेक्टर आर.पी. मिश्रा, पोड़ी उपरोड़ा में मास्टर ट्रेनर विजेंद्र कुमार यादव, करतला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.के. मिश्रा, राजयोग शिक्षिका बी.के. रितांजलि, कोरबा में मास्टर ट्रेनर सचिन सिंह दुर्गेश और कटघोरा में अन्य मास्टर ट्रेनर समेत अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *