झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम बेहरागाड़ा के विधायक कुनाल सारंगी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनाथ, राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित रामस्वरूप यादव, स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. रागिनी, राजयोग शिक्षिका बी.के. रूबी एवं के. एन. जे. स्कूल के प्रधानाचार्य जयनारायण यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
चाकुलिया स्थित के.एन.जे. हाईस्कूल के मैदान पर हुये इस कार्यक्रम में कुनाल सारंगी ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडीटेशन सेशन को हर शैक्षणिक संस्थान में आयोजित करने की बात कही, वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।