कोलकाता के बारानगर में नगरपालिका के एक सौ पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल रैली निकाली गई इस रैली में ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा सबका मालिक एक विषय पर सुंदर झॉकी सजाई गई थीं जिसके द्वारा यह संदेश दिया गया कि हम सबको रचने वाला एक ही ईश्वर है जिसे भगवान, खुदा, गॉड व एक ओंकार नाम से पुकारा जाता है, इस मौके पर नगरपालिका द्वारा की जा रही सेवाओं जैसे जल सप्लाई, स्वच्छता, साम्प्रदायिक सदभाव को दर्शाया गया था।
इस रैली में सांसद सौगात राय, विधायक तपस राय, नगरपालिका अध्यक्षा अर्पणा मल्लिक, उपाध्यक्ष जयंत राय, स्थानीय सेवाकेंद्र की बीके किरण, राजयोग शिक्षिका बीके पिंकी समेत अनेक लोग शामिल हुये।